बूंद बूंद का देना होगा हिसाब, ट्यूबवेल पर भी लगेंगे मीटर

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 03:19 PM (IST)

इंदौर : प्रदेश में लगातार पानी का स्तर गिरता जा रहा है। जिसको देखते हुए लोगों के हित में एक फैसला लिया गया है। दरअसल, ग्वालियर से आए महालेखागार (एजी) ने अपनी रिपोर्ट में जिला प्रशासन को सुझाव दिया है कि पानी का उपयोग किफायत से हो। इसलिए हर ट्यूबवेल पर मीटर लगाना अनिवार्य किया जाए। जिसके बाद अब से खेत में खुदवाए गए निजी ट्यूबवेल से पानी खर्च करने का भी हिसाब देना होगा। हर ट्यूबवेल पर मीटर लगाए जाएंगे और प्रतिमाह उसके इस्तेमाल के हिसाब से पैसे देने होंगे।

टीम ने 10 दिनों तक शहर में भ्रमण कर ट्यूबवेलों की जांच की। इसमें से 58 ट्यूबवेल को रेंडम के आधार पर सैंपल के लिए लिया था। जांच टीम ने अब तक जितने भी बोरिग की जांच की हैं। उनमें जो भी गड़बड़ियां मिली हैं, उन पर विचार किया जा रहा है। यह रिपोर्ट 5 जून को कलेक्टर को सौंपी जाएगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News