किसान आंदोलन का आखिरी दिन, हाई अलर्ट जारी

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 01:17 PM (IST)

भोपाल : देशभर में एक जून से किसानों का अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी है। जिसके चलते किसानों ने जगह जगह पर अपने तरीके से आंदोलन किया। कहीं किसानों ने अन्न की बर्बादी की, तो कहीं किसानों ने उसी अन्न को गरीबों में बांटकर अपना विरोध जताया। मध्य प्रदेश के कई जिलों में तो किसानों ने विरोध का नया तरीका अजमाया। जहां उन्होंने दुधारू पशुओं को दूध पिलाया साथ ही कई क्विंटल दूध की खीर बनाकर गांव भर में बांट दी। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने समेत अपनी उपज के उचित दाम और कर्जमाफी की मांग को लेकर चल रहे किसान मजदूर महासंघ के गांव बंदी आंदोलन का आज आखिरी दिन है। एक जून से शुरू हुए इस आंदोलन में अब तक किसानों ने गांव में ही रहकर शांतिपूर्वक आंदोलन किया। इस दौरान किसान अपनी उपज बेचने के लिए मंडी नहीं आए। लेकिन शनिवार को महासंघ ने सभी व्यापारियों से रविवार को होने वाले भारत बंद में सहयोग करने की अपील की है।

किसान आंदोलन के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट नज़र आया। जहां पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। वहीं राहुल गांधी के मंदसौर दौरे के दौरान पुलिस की मुस्तैदी देखी गई। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के क्षेत्रीय प्रभारी नन्नू लाल गौर ने बताया कि गांव में ही किसान अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। अब आज यानी दस जून को भारत बंद में अब किसान अन्य लोगों का भी सहयोग चाहते हैं। किसानों ने जिले के व्यापारी भाइयों से भारत बंद को समर्थन मांगा है। श्री गौर ने बताया कि शनिवार को भी गांव चांदबड़ में शांतिपूर्ण तरीके से किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News