शिव’राज्य’ में कम हुआ तंबाकू सेवन, आंकड़ों पर डालिए नज़र

Thursday, May 31, 2018 - 01:27 PM (IST)

इंदौर : शिवराज के राज्य में तंबाकू का सेवन करने वालों में कमी देखी गई है। ग्लोबल एबल टोबेको सर्वे के मुताबिक साल 2016-17 में तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या 39.5% से घटकर 34.2% तक पहुंच गई है। वहीं सर्वे में ये भी अनुमान लगाया गया है कि 15 से 17 साल तक का युवा वर्ग भी नशे से दूर हुआ है। आपको बता दें कि सर्वे के लिए मध्यप्रदेश के 1455 पुरुष और 1477 महिलाओं को चुना गया था। जिनके व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद ये नतीजे सामने आए हैं।

तंबाकू उत्पाद कानून कॉटपा लागू होने के बाद से ही इसका सेवन करने वालों में कमी देखी गई है। वहीं तंबाकू उत्पादों के ऊपर विज्ञापन, फिल्मों में दर्शाए गए विज्ञापन और पीड़ितों की ओर से बताए गए इसके नुकसान के बाद लोगों ने इससे समय रहते ही दूर हो जाना उचित समझा।

 

 

rehan

Advertising