मिलावटखोरों पर शिवराज सरकार की नज़र, गेहूं गोदाम पर होगी छापामार कार्रवाई

Tuesday, May 22, 2018 - 10:52 AM (IST)

भोपाल: प्रदेश में गेहूं खरीदी के मामलो में अब तक यह तथ्य सामने आए हैं कि 21 जिलों में औसत लक्ष्य से ज्यादा गेहूं खरीदा गया है। इनमें से कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां मिट्टी मिला गेहूं बेचने का मामला सामने आया है। इसके लिए खाद्य विभाग ने विशेष टीम गठित की है। जो गोदामों में रखे गेहूं भंडारण और मिलावट की जांच करेगी।

गेहूं में गड़बड़ी को लेकर राज्य सरकार को लंबे वक्त से शिकायतें मिल रही थीं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रमुख सचिव नीलम शमी राव जिलों से मिल रहे फीडबैक के आधार पर कलेक्टरों को पत्र लिखकर लगातार आगाह करती रहीं। साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव बीपी को भी जमीनी रिपोर्ट से अवगत कराती रहीं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक प्रमुख सचिव ने अपने स्तर पर विशेषज्ञों की टीम बनाई है, जो ज्यादा खरीदी करने वाले जिलों में गोदामों पर छापामार कार्रवाई करेंगी।

 

 

kamal

Advertising