आगर मालवा: सावन के तीसरे सोमवार पर हिंदुओं संग मुसलमानों ने भी शोभायात्रा में की शिरकत

Tuesday, Aug 06, 2019 - 01:27 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आगर मालवा (फहीमुद्दीन कुरेशी):
जैसा कि सब जानते हैं सावन 2019 का तीसरा सप्ताह चल रहा है। हर सोमवार की बीते दिन यानि 05 अगस्त सावन के तीसरे सोमवार देश भर के शिवालयों में भक्तों की अधिक भीड़ देखने को मिली है। इसी बीच एक ऐसी बात सामने आई जो अपने आप में बहुत खास है। जहां आए दिन देशभर में हिंदू मुस्लिम को लेकर कोई न कोई विवाद होता रहता है तो वहीं भोले बाबा के इस पावन महीने में आगर जिले के बड़ोद में हर साल की तरह विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसका नगर में अनेक जगहों पर स्वागत किया गया।

बता दें यहां शंकर महादेव तथा बजरंग ध्वजो की शोभयात्रा निकाली गई। लेकिन ये शोभायात्रा सुर्खियां में तो तब आई जब मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा इस शोभयात्रा का स्वागत किया गया। मुस्लिम भाइयों ने हिंदू भाइयों को साफा व पुष्प एवं श्री फल देकर सम्मानित किया। कहा जाता है बड़ोद में हिंदू मुस्लिम धर्म के लोंगो के बीच एकता की मिसाल जो बरसों से कायम है।

इस शोभायात्रा के दौरानये नज़ारा अपनी आंखों से देखने वाले लोग बेहद खुश हैं। इसी अवसर पर नगर के अन्य जगहों पर भी पूरे ज़ोर-शोर से शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में भजन कीर्तन की मंडली एवं ढोल, बाजे तथा बैंड बाजे आदि देखे गए। दोपहर को शुरु हुई ये शोभा यात्रा रात तक चली। इसके समापन के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।

 

 

 

Jyoti

Advertising