विश्वास ने आमिर को दिया करारा जबाव, कहा- देश कोई होटल नहीं

Sunday, Nov 29, 2015 - 04:44 PM (IST)

रायपुरः राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. कुमार विश्वास ने आमिर खान द्वारा दिए गए बयान पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश कोई होटल नहीं है, जिसे जब मन करे छोड़ दें। हमें इस देश ने पहचान दी है इसलिए हमें इस देश के लिए पूरी तरह से वफादार रहना चाहिए। जानकारी के अनुसार डॉ. कुमार विश्वास ने आमिर के बयान पर निशाना साधने के साथ-साथ असहिष्णुता के मुद्दे पर भी बोला कि पूरे देश में असहिष्णुता नहीं है, सिर्फ इस मुद्दे को हवा दी जा रही है।

यह काम कुछ ऐसे लोग कर रहे हैं जो देश की एकता को कायम नहीं रहने देना चाहते। यहां पर देश को बांटने की राजनीति हो रही है। इस दौरान डॉ. कुमार विश्वास ने पीएम नरेन्द्र मोदी व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने मोदी की मन की बात को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें केवल अपने मन की बात नहीं ब्लकि दूसरों के मन की बात भी सुननी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ, कवि सम्पत सरल ने साहित्यकार व फिल्मकारों द्वारा असहिष्णुता के मुद्दे पर पुरस्कार वापसी का समर्थन करते हुए कहा कि यह विरोध का उचित तरीका था।
Advertising