पॉर्न फिल्मों पर ठोस व सम्रग नीति बनाए सरकार:भाजपा महिला मोर्चा

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2015 - 04:29 PM (IST)

इंदौर : पॉर्न फिल्मों से महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध बढऩे का दावा करते हुए भाजपा के महिला मोर्चा ने आज कहा कि सरकार को सभी संबंधित पक्षों की राय लेकर इन फिल्मों के बारे में समग्र नीति बनानी चाहिए। भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष विजया राहतकर ने इंदौर प्रेस क्लब में कहा, ‘पॉर्न फिल्में देखने के बाद लोगांें की भावनाएं भड़क जाती हैं और महिलाओं के खिलाफ जघन्य घटनाएं सामने आती हैं। लिहाजा हमने सरकार से मांग की है कि सभी संबंधित पक्षों की राय लेकर इस विषय में समग्र नीति बनाई जाए।’  
 
उन्होंने कहा, ‘सवाल पॉर्न फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने या नहीं लगाने भर का नहीं है। इस विषय में सरकारी स्तर पर समग्र नीति बननी चाहिए।’  विजया ने दिल्ली के निर्भया कांड के एक दोषी को इस आधार पर कठोर सजा नहीं दिए जाने पर रोष जताया कि वह इस घटना के समय वह जुवेनाइल (किशोर) था। उन्होंने कहा, ‘पूरे देश में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जिस शस ने इतना खराब काम किया है, उसे क्यों छोड़ा जा रहा है। उसे निर्भया कांड के वक्त किशोर होने का फायदा नहीं मिलना चाहिए।’ 
 
देश में बढ़ती महंगाई से आम आदमी को राहत नहीं मिलने के सवाल पर भाजपा नेता ने नरेंद्र मोदी सरकार का बचाव करते हुए कहा, ‘महंगाई के मुद्दे पर सरकार को थोड़ा समय दीजिए। सरकार अलग-अलग स्तरों पर महंगाई कम करने का प्रयास कर रही है जिसका परिणाम हमें कुछ समय मंें मिलेगा।’  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News