अब हिंदी में पढ़कर भी बने डॉक्टर, शुरु हुई नई प्रक्रिया

Sunday, May 27, 2018 - 05:32 PM (IST)

जबलपुर : प्रदेश में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस समेत सभी मेडिकल से जुड़ी परीक्षाएं अब अंग्रेजी के साथ हिन्दी में भी होंगी। छात्र इन दोनों भाषाओं में से किसी भी एक का चयन कर सवालों का जवाब दे सकते हैं। यह फैसला मप्र मेडिकल यूनिवर्सिटी की ‘बोर्ड ऑफ स्टडीज’ ने लिया है। इस फैसले के बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी पहली ऐसी यूनिवर्सिटी बन गई है, जो अंग्रेजी के अलावा मेडिकल परीक्षाएं मातृभाषा में लेगी। बताया जा रहा है कि हिन्दी भाषा के कई छात्रों का चयन मेडिकल कॉलेज में हो तो जाता हैं, लेकिन उन्हें अंग्रेजी ठीक ढंग से नहीं आने के कारण आगे की पढ़ाई में दिक्कतें होती हैं। ऐसे में छात्रों की इस समस्या पर मेडिकल यूनिवर्सिटी ने लंबे समय तक रिसर्च किया फिर मेडिकल परीक्षाओं की कमेटी ने एग्जाम में हिन्दी का विकल्प शुरु करने की योजना बनाई।

हालांकि आयुर्वेद और होम्योपैथी कॉलेजों में हिन्दी में परीक्षाएं छह महीने पहले ही शुरु हो चुकी हैं। इसके नतीजे भी अच्छे मिल रहे हैं। छात्रों ने भी इस फैसले को सराहा है। मेडिकल छात्रों का कहना है कि हिन्दी में जवाब देने से रिजल्ट सुधरेंगे। कई बार मेडिकल की भाषा जटिल होने से समझ नहीं आती, हिन्दी विकल्प से रिजल्ट बेहतर आएगा।

 

rehan

Advertising