वक्त से पहले राजधानी भोपाल में दस्तक देगा मानसून

Tuesday, May 29, 2018 - 02:34 PM (IST)

भोपाल : प्रदेश का तापमान इन दिनों सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। लेकिन लोगों के लिए अच्छी ख़बर ये है कि इस भीषण गर्मी के बीच मानसून भी केरल पहुंच चुका है। मानसून तय तारीख एक जून से तीन दिन पहले आ गया है। केरल सहित दक्षिण के कई प्रदेशों में बारिश का दौर शुरु हो गया है। वहीं मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक मानसून जून के पहले हफ्ते में मप्र और 10 जून तक भोपाल पहुंच सकता है। पांच साल पहले भी साल 2013 में तय वक्त से पहले मानसून राजधानी पहुंच गया था।

मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल केजे रमेश के मुताबिक इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि मानसून जून के अंत तक देश के करीब 80 फीसदी हिस्से को कवर कर लेगा। 97 से 100% नॉर्मल बारिश शुरुआती दिनों में होगी। मध्य और उत्तरी राज्यों में अगले 15-20 दिन में अच्छी प्री-मानसून बारिश हो सकती है।

 

 

 

rehan

Advertising