एक बाल्टी पानी के लिए जोखिम में जान, दांव पर लगाते हैं जिंदगी

Sunday, May 27, 2018 - 05:25 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के शाहपुर इलाके में लोग एक बाल्टी पानी के लिए जिंदगी दाव पर लगा रहे हैं। बिना किसी परवाह के लोग रोज पानी के लिए कुएं में उतरते हैं। डिंडोरी जिले के शाहपुर इलाके में पानी की भारी किल्लत है। इलाके के सारे कुएं और तालाब सूख गए है। पानी के लिए लोगों को कई किलोमीटर तक पैदल चलकर जाना पड़ता है। पानी के लिए लोग गहरे कुएं में उतरते हैं। ये एकमात्र ऐसा कुआं है जिसमें पानी बचा हुआ है वर्ना सभी तालाब और कुएं सूख चुके हैं।



बच्चों के साथ महिलाएं आती हैं और पानी के लिए कुएं में उतरती हैं। सीड़ियों के सहारे कुएं के अंदर जाना होता है जिसमें थोड़ी सी चूक हुई तो जिंदगी से हाथ धोना पड़ सकता है। पूरे क्षेत्र में पानी ना मिलने के कारण ये लोग मौत का खेल खेलने को मजबूर हो गए हैं।

vaqar

Advertising