चिट्ठी लीक मामला : पहली बार मीडिया से रूबरु हुए कमलनाथ

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 03:44 PM (IST)

भोपाल : राहुल गांधी को पूर्व सीएम सुभाष यादव की पुण्यतिथि पर आमंत्रण देने के लिए लिखी चिट्ठी मामले में पहली बार कमलनाथ मीडिया के सामने आए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि मैंने चिट्ठी में कुछ भी गलत नहीं लिखा था। उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव ओबीसी नेता थे तो यह लिखने में क्या हर्ज। चिट्ठी लीक होने की बात गलत है। मीडिया मुझसे मांगता तो उन्हें भी दे देता। और रही बात बीजेपी के जाति के आधार पर निशाना साधने की, तो हम कोई अलग जाति वर्ग पर आधारित राजनीति नहीं कर रहे हैं और न ही इस आधार पर चुनाव लड़ेंगे।

प्रदेश में फर्जी मतदाता सूची को लेकर कमलनाथ ने कहा कि जब हमने चुनाव आयोग को सूची में 60 लाख फर्जी वोटर होने के बारे में अवगत कराया, तो आयोग ने इसे गंभीरता से लिया और जांच कराने के लिए चार टीमों का गठन किया। साथ ही अगर बात 2013 के चुनावों की हो, तो उसमें भी फर्जीवाड़ा हुआ है। हर साफ्टवेयर में प्रोग्रामर होता है। जिससे अपने अनुसार सेटिंग की जा सकती है। गड़बड़ी में दोषी पाए जाने वाले जाने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी से मिले अधिकारियों पर कमलनाथ ने कहा कि जिन अधिकारियों ने बीजेपी का बिल्ला जेब मे रखा है। उन पर भी हम एक्शन लेंगे। कमलनाथ ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा का बिल्ला लेकर न घूमें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News