इंडिया-वेस्टइंडीज के मैच से इस खूबसूरत लड़की की जिंदगी हुई तबाह!
punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2016 - 04:30 PM (IST)

ग्वालियर: भारत-वेस्टइंडीज मैच में मिली भारत को करारी हार के बाद एक लड़की की जिंदगी उस समय थम गई जब उसने हार से आहत होकर फांसी लगा ली। बता दें कि कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने भारत को 7 विकेट से हराया था।
ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में रहने वाली इंजीनियरिंग की छात्रा ने अपने घर पर दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा भारत-वेस्टइंडीज के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया की हार से दुखी थी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर इलाके में रहने वाले आबकारी अधिकारी योगेश कम्ठान की बेटी सुरभि कम्ठान गुरुवार को होने वाले भारत-वेस्टइंडीज मैच को लेकर काफी उत्सुक थी। सुरभि परिवार सहित घर में टेलीविजऩ सेट के सामने बैठ मैच देख रही थी। मैच देखने के दौरान ही सुरभि ने घर के अन्य सदस्यों से यहां तक कहा कि अगर इंडिया मैच जीत जाएगी तो वो भगवान को 100 रुपए का प्रसाद भी चढ़ाएगी।
लेकिन भारत के मैच हारने के बाद सुरभि अपने कमरे में चली गई और कुछ देर बाद फांसी लगा ली। हालांकि सुरभि ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा लेकिन माना जा रहा है कि टीम इंडिया की हार के चलते सुरभि ने यह कदम उठाया। सुरभि द्वारा उठाए गए इस कदम से जहां परिजन गम में डुबे हुए है वहीं पुलिस इस मामले की गंभीर रूप से जांच कर रही है।