मप्र के कई जिलों में तूफान के साथ तेज बारिश शुरू, घरों की उड़ीं छतें

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 02:14 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश में मौसम के अचानक बदले मिजाज से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शाम के समय चले तेज आंधी-तुफान और भारी बारिश से कई घरों की छतें उड़ गई और कई पेड़ धरासाई हो गए। भारी बारिश शुरू होने के बाद सभी दुकानें बंद हो गई वहीं, गाड़ियों के पहियों पर भी रोक लग गई। सड़कों पर पेड़ों के गिरने से यातायात भी प्रभावित हुआ है।

बता दें कि मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार इंदौर, उज्जैन, शहडोल संभागों के अलावा कई जिलों में आगामी 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News