कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर लगी सरकार की मुहर

Tuesday, Jun 05, 2018 - 04:26 PM (IST)

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा कर अहम फैसलों पर निर्णय लिया गया। कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जुलाई से 200 रुपये फ्लैट रेट पर बिजली देने की मुख्यनमंत्री की घोषणा को पूरा करने के प्रस्ताव पर आज कैबिनेट की मोहर लगा दी गई है। वहीं, गरीब मजदूरों के बकाया बिल राशि को माफ कर दिया गया है।

सीएम शिवराज सिंह इसकी जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए भी दी। सीएम ने ट्वीटर पर लिखा की ‘मुझे खुशी है कि आज हमारी कैबिनेट ने गरीब भाई-बहनों को 200 रुपए/माह के फलैट रेट पर बिजली देने की योजना को मंजूरी दे दी। इसका प्रमाणपत्र मिलने वाले दिन तक का आपका बकाया बिल माफ कर दिया जाएगा। इससे लाभान्वित 77 लाख हितग्राहियों के लिए सरकार 1806 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी।

कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले

सीएम जन जनकल्याण योजना के तहत गरीबो को दिए जाएगा 200 रुपए बिजली कनेक्शन

पुराना बिल होगा फ्रीज

15 जुलाई से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण और नदी बचाओ अभियान चलेगा

10 जून को 265 रुपए बोनस किसानों के खाते में भेजे जाएंगे

13 जून को लोगों को बाटे जाएंगे पट्टे

2005 के बाद ज्वाइन किए कर्मचारियों को मिलेगा ग्रेच्यूटी का लाभ, 2018 से होगा लागू

10 जून को किसानों में बांटी जाएगी को 265 रुपए प्रोत्साहन राशि

13 जुलाई को मुख्यमंत्री जनकल्याण समृद्धि योजना के हितग्राहियों को लाभ वितरित किए जायेंगे

13 जुलाई से हितग्राहियों के सभी पुराने बिल फ्रिज हो जाएंगे और नए 200 रुपये के बिल आएंगे, नए बिल में टीवी, लाइट, पंखा शामिल

जुलाई में कैम्प लगाकर पंजीयन और लाभ दिया जाएगा

20 जून को चना, मसूर की राशि किसानों को बांटी जाएगी

शिवपुरी जिले में ग्राम पंचायत पोहरी को नगर परिषद बनाया जाएगा

मुख्यमंत्री खेत तीर्थ दर्शन योजना को जारी रखने पर मंजूरी

भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय स्थापना की योजना को जारी रखने पर मंजूरी

पिछड़ा वर्ग पोस्टमैट्रिक छात्रावास के लिए पात्रता की राशि वार्षिक आय की सीमा को 75 हजार से बढ़ाकर 3 लाख

सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक की तरह जनजाति विभाग में सहायक शिक्षकों, उच्च श्रेणी शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नति वेतनमान 1.7.2014 से मंजूरी

Prashar

Advertising