7-8 जून को गीता कर सकती हैं स्वयंवर, उम्मीदवारों को भेजा गया आमंत्रण

Monday, Jun 04, 2018 - 09:02 AM (IST)

इंदौर : पाक से भारत लाई गई मूक-बधिर गीता का स्वयंवर इस हफ्ते होने की संभावना जताई जा रही है। गीता की ओर से चयनित किए गए सभी उम्मीदवारों को गीता से मिलने का आमंत्रण भेजा जा चुका है। दो साल पहले गीता को सुषमा स्वराज के द्वारा पाकिस्तान से भारत लाया गया था। तब से गीता इंदौर की स्कीम-71 में स्थित मूक-बधिर केंद्र में रह रही है। इस दौरान उसके मां-बाप को भी काफी खोजा गया। लेकिन परिवार के न मिलने पर शासन ने गीता के लिए वर तलाशने का काम शुरु किया। फेसबुक पर विज्ञापन देते ही करीब साठ लड़कों ने अपने बायोडाटा भेजते हुए गीता से शादी की इच्छा जताई थी। जिसमें मूक बधिर और सामान्य युवक दोनों ही शामिल थे।

सूत्रों की माने तो सात या फिर आठ जून तक चयनित उम्मीदवारों को मिलने के लिए बुलाया जा सकता है। गीता का स्वयंवर गुपचुप तरीके से करवाने की तैयारी की जा रही है। गीता द्वारा अपना वर चुनने के बाद उसे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिलाया जाएगा।

 

 

rehan

Advertising