मप्र की इस यूनिवर्सिटी में शुरू होंगी ई-क्लासिस

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 07:03 PM (IST)

शहडोल: पंडित शंभूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी में नए सत्र से कई विभागों को इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है। यूनिवर्सिटी में ई- क्लासिस शुरू होने वाली है। इससे पूरा सिलेबस इंटरनेट पर मिलेगा, छात्रों को भी इससे काफी सुविधाएं होगी। एक क्लिक पर ही पूरे सब्जेक्ट की जानकारी मिल जाएगी। इतना ही नहीं पैन ड्राइव पर नोट्स और किताबें भी उपलब्ध होगी।

पहले चरण में सांइस और कंप्यूटर साइंस विभाग को हाईटैक किया जाएगा, इसके बाद अन्य विभागों को डिजिटल किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि साइंस विभाग को पूरी तरह से हाइटैक किया जाएगा। साइंस विभाग को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। यहां ई-क्लासिस के अलावा हाईटैक लैब भी होंगे। जो अन्य यूनिवर्सिटी से सीधे कनेक्ट होंगे। जरूरत पड़ने पर इन यूनिवर्सिटी से भी मदद ली जा सकेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News