पटवारी काउंसलिंग पर लगी रोक हटी, 23 को दस्तावेज सत्यापन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 11:22 AM (IST)

जबलपुर : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पटवारी भर्ती के लिए दस्तावेज के सत्यापन के लिए आयोजित काउंसलिंग पर लगाई गई रोक को हटा लिया है। अब पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित पटवारियों की काउंसलिंग आगामी 23 जून को होगी। इस संबंध में आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं।PunjabKesari

आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ने पूर्व में दस्तावेजों की काउंसलिंग के लिए 26 मई का वक्त निर्धारित किया था। लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने रिट पिटीशन 7933/2018 में पटवारी नियुक्ति स्थगित किए जाने के कारण पिछले महीने होने वाली काउंसलिंग को स्थगित कर दिया था। हाईकोर्ट ने काउंसलिंग पर लगी रोक को हटा लिया है। ऐसे में दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग अब 23 जून को होगी। इस संबंध में आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ने सभी कलेक्टरों से कहा है कि काउंसलिंग पूर्व में जारी निर्देशानुसार ही करें।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Related News