पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, महंगा हुआ बस का सफर

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 04:41 PM (IST)

जबलपुर : डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी के कारण अब बस ऑपरेटर्स ने भी किराए को बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके बाद राज्य सरकार ने भी किराया बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। अब सामान्य बसों में सफर करने पर 10 प्रतिशत ज्यादा पैसे देने होंगे। वहीं स्लीपर, डीलक्स और एसी बसों में सफर करने के लिए आमजन से 15 से 25 प्रतिशत ज्यादा पैसे वसूले जाएंगे।

बुधवार से ही बस ऑपरेटर्स ने बढ़ा किराया वसूलना शुरु कर दिया है। बस के सफर पर महंगाई की मार यहीं थमने की उम्मीद नहीं है। बस मालिक अभी भी इस बढ़ोत्तरी से नाखुश हैं इसलिए जून में दोबारा 15 फीसदी किराया बढ़ाने की संभावना जाहिर की जा रही है।

किराया बढ़ाए जाने के बाद पास के शहरों से अप-डाउन करने वालों का मासिक खर्चा भी बढ़ना तय है। जिसको देखते हुए शासन ने प्रति किमी न्यूनतम किराया अब 7 रुपए तय कर दिया है। इसके बाद आगे के सफर के लिए प्रति किलोमीटर एक रुपया ही किराया देना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News