कृषि संकट यात्रा की तारीख तय, तीन माह तक निकलेगी यात्रा

Saturday, Jun 09, 2018 - 07:38 PM (IST)

इंदौर : किसान नेता कक्का जी किसान आंदोलन के आखिरी दिन पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान वरिष्ठ कृषक नेता शिव कुमार शर्मा ने एक अगस्त से कृषि संकट को लेकर मध्य प्रदेश में तीन माह की यात्रा निकालने की घोषणा की है। ऐसा माना जा रहा है इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उनकी यह घोषणा प्रदेश की राजनीति में कृषि एवं किसानों से जुडे मुद्दों को राजनीतिक रंग देने में भूमिका निभा सकती है।  उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन कृषि क्षेत्र के भीषण संकट के समाधान के लिए राज्य सरकार पर माकूल दबाव बनाने में पूरी तरह सफल रहा है। ​आंदोलन के दौरान सरकार की सांसें लगातार ऊपर-नीचे होती रहीं।

सरकार की ओर से किसान आंदोलन को असफल बताए जाने पर उन्होंने कहा कि क्या किसी आंदोलन के दौरान हिंसक घटनाओं का सामने आना ही इसकी सफलता का परिचायक है ? हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण और प्रगतिशील रहा है। कक्काजी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने 10 दिवसीय आंदोलन के दौरान पुलिस और प्रशासन के जरिए किसानों को धमकाया ताकि वे "ग्राम बंद" में हिस्सा न लें।

 

 

rehan

Advertising