मप्र के किसानों को CM सौगात, 10 जून को खाते में आएगी प्रोत्साहन राशि

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 04:38 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार किसान आंदोलन के अंतिम दिन 10 जून को किसान महासम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। इस दौरान सरकार कृषक समृद्धि योजना के तहत किसानों के खाते में प्रोत्साहन राशि भेजेगी। यह राशि किसानों को सीधे बैंक खाते में दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जून को जबलपुर में कृषक समृद्धि योजना के तहत किसान महासम्मेलन में रबी विपणन वर्ष 2018-19 के गेहूं, चना, मसूर और सरसों उत्पादक किसानों के बैंक खातों में आरटीजीएस और एनएफटी से प्रोत्साहन राशि सीधे ट्रांसफर करेंगे।

इसी दिन प्रदेश के विकासखंड मुख्यालयों पर भी किसान सम्मेलन आयोजित होंगे। सम्मेलन में कृषि वैज्ञानिक किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराएंगे। वहीं, सम्मेलन स्थल पर कृषि क्षेत्र की उपलब्धि और कृषि की आधुनिक तकनीकों पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही यहां किसानों से जुड़ी हर समस्या का भी समाधान किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News