देश के इस पहले एयरपोर्ट में लगे बायोबैग

Wednesday, Jun 06, 2018 - 11:55 AM (IST)

इंदौर: इंदौर एयरपोर्ट में विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता की ओर एक नया कदम उठाया गया है। एयरपोर्ट के सारे डस्टबिन में बायोबैग लगाए गए है। अब एयरपोर्ट पर किसी भी फूड काउंटर पर प्लास्टिक प्लेट में खाना नहीं मिलेगा। इंदौर एयरपोर्ट देश का पहला एयरपोर्ट है, जहां बायोबैग लगाए गए हैं।  फूड कांउटर पर बचे खाने को भी NGO के माध्यम से जरूरतमंदों में बांटा जाएगा। ऐसे में खाने की बर्बादी भी पर भी रोक लग सकेगी।

एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर हमने यह पहल की है। एयरपोर्ट के सारे डस्टबिन में बायोबैग लगाए गए हैं। पहले डस्टबिन में काली पॉलीथिन लगाई जाती थी लेकिन हम प्लास्टिक का उपयोग कम करना चाहते थे। इसलिए बायोबैग का उपयोग करेंगे। इसे रिसाइकल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह खुद ही गल कर खत्म हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार से एयरपोर्ट के किसी भी काउंटर पर प्लास्टिक प्लेट्स में खाना नहीं मिलेगा। इसके लिए ईको फ्रैंडली प्लेट्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

 

suman

Advertising