यात्रीगण कृपा ध्यान दें, 1 अक्टूबर से बंद होने जारी है यह TRAIN

Saturday, Sep 26, 2015 - 12:15 PM (IST)

भोपाल:  रेलवे छोटी लाइन की ट्रेनों को जल्द ही ब्रॉड गेज में बदलने के प्रयास में है, इसी सिलसिले में 100 साल से भी पुराना छोटी लाइन का सबसे घना ट्रैक भी अब हमेशा के लिए बंद हो रहा है।

अब जबलपुर, छिंदवाड़ा, नैनपुर, बालाघाट को जोडऩे वाली छोटी रेल लाइन पर गेट खोलने से पहले ट्रेन नहीं रुकेगी, कोई गार्ड ट्रेन से उतरकर गेट नहीं खोलेगा। यहां अंग्रेजों के जमाने से चलने वाली नैरोगेज ट्रेन 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगी।

बता दें कि सतपुड़ा के जंगलों के बीच मंडला जिले में स्थित नैनपुर जंक्शन अंग्रेजों के जमाने का महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन रहा है। यहां से अंग्रेज सागौन की लकड़ी की ढुलाई करवाते थे। नैनपुर वह जंक्शन है, जहां भारत का सबसे घना नैरोगेज नेटवर्क पर सबसे ज्यादा ट्रेनें ठहरती हैं। यहां करीब 4 प्लेटफॉर्म हैं और 30 ट्रेनें आकर रुकती हैं, लेकिन नैनपुर का यह गौरव अब कुछ ही दिन के लिए बचा है।

Advertising