नहीं देखा होगा किन्नरों का ऐसा अवतार, देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़

Tuesday, Sep 01, 2015 - 04:05 PM (IST)

भोपाल: किन्नर समुदाय के लोगों ने जब सड़क पर सरेआम पारम्परिक भुजरिया जुलूस निकाला तो लोग इनको देखने के लिए इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

दरअसल, भोपाल में बहुत साल पहले नवाबों के समय में अकाल पड़ा था। उस वक्त यहां रहने वाले किन्नरों ने मंदिरों और मस्जिदों में जाकर बारिश के लिए दुआ की थी और भुजरिया पर्व मनाया था। उनकी दुआ रंग लाई और भरपूर बारिश हुई थी। तब से लगातार भोपाल में किन्नर हर वर्ष बड़े स्तर पर भुजरिया पर्व का आयोजन करते आ रहे हैं।

रक्षाबंधन के बाद राजधानी में किन्नर भुजरिया जुलूस निकालते हैं। जुलूस निकालने के लिए इनको लाइसेंस भी प्राप्त है। इस जुलूस में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल, इटारसी, गुना, इन्दौर, उज्जैन तथा अन्य शहरों के किन्नर भी आए थे। मुख्य किन्नर सिर पर भुजरिया रखकर आगे चल रहे थे। वहीं, साथी किन्नर नाच-गाकर भुजरिया का जश्न मना रहे थे। 

Advertising