किसान आंदोलन को लेकर प्रशासन अलर्ट, सशस्त्र सीमा बल की टुकड़ी तैनात

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 10:24 AM (IST)

देवास : एक जून से शुरु होने जा रहे किसान आंदोलन के मद्देनज़र जिले भर का पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से ग्वालियर से सशस्त्र सीमा बल की 14वीं बटालियन की एक टुकड़ी देवास पहुंची। गौरतलब है पिछले साल देवास जिले में किसान आंदोलन के चलते कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं थी। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने पुलिस थाना और चौकी सहित कई बसों को आग के हवाले भी कर दिया था।

देवास पुलिस लाईन में पदस्थ सूबेदार नईम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस टुकड़ी को बुलाया है। जिसे ग्रामीण क्षेत्र में भेजा जाएगा। साथ ही अभी दो टुकड़ी मण्डला और मुरैना से आना बाकी हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News