प्रदेश के इस जिले में 13 महीनों में हुई 1 हजार मासूमों की मौत, वजह है बेहद गंभीर

Thursday, Jun 07, 2018 - 07:13 PM (IST)

शहडोल:  मप्र के शहडोल जिले में हर महीने न जाने कितने मासूम अपनी जिंदगियां या तो जन्म से पहले या फिर जन्म लेने के बाद गंवा देते है। इसकी वजह भी काफी गंभीर है। स्वास्थय विभाग ने मासूमों को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। आंकड़ों के अनुसार जिले में अप्रैल 2017 से लेकर मई 2018 तक करीब एक हजार बच्चे मौत का ग्रास बन चुके हैं। वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि गर्भकाल में विशेष देखभाल न होना मासूमों की मौत की वजह है। गर्भ के दौरान ही महिलाएं एनीमिक हो जाती हैं। इसका असर गर्भ में पल रहे बच्चों पर भी पड़ता है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 13 महीनों में जिले की 22 हजार गर्भवती महिलाएं एनीमिक मिली हैं।

जिला रिकॉर्ड के अनुसार हर महीने 24 से ज्यादा नवजात जन्म लेते ही मौत का ग्रास बन जाते हैं। जन्म से पहले ही फेफड़ों में पानी भर जाता है, इससे मासूमों की मौत हो जाती है। वहीं जिलाधिकारी अनुभा श्रीवास्तव का कहना है कि अगर मासूमों की मौत एनीमिया और स्वास्थ्य सिस्टम की लापरवाही से हो रही है, तो यह गंभीर मामला है। इस संबंध में डॉक्टर्स और अधिकारियों से सलाह ली जाएगी और शिशु मृत्युदर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

suman

Advertising