देखें, दुनिया के सबसे खूबसूरत अौर अजीबो-गरीब घर (pics)
punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2016 - 05:11 PM (IST)

हर कोई चाहता हैं कि उनका घर बहुत ही खूबसूरत दिखें। घर को सुंदर बनाने के लिए बहुत द्यादा पैसे खर्च कर देते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरों की तस्वीरें दिखाएंगे, जिन्हें देखकर अाप भी हैरान रह जाएगें। आप ने सपने में भी इन घरों के बारे में सोचा नहीं होगा। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास दुनिया के सबसे खूबसूरत अौर अजीबो-गरीब घरों के बारे में....
- वी डब्ल्यू बीटल हाउस
यह घर ऑस्ट्रिया में बना है। इसे 2003 में मारकस वोगलेटर ने खरीद कर तैयार किया है। यह घर पूरी तरह से इको-फ्रेंडली और सौर ऊर्जा से चलित है। अब इसकी कीमत लगभग 94 करोड़ है।
- मशरुम हाउस
ओहियो में आर्किटेक्चर पढ़ाने वाले टैरी ब्राउन ने इस घर को 1996 से 2006 के बीच बनाया था। वह इस घर में अपनी वीकेंड को बिताने के लिए ही अाते थें। जब 2008 में उनकी मौत हो गई थी तो इस घर को 2012 में बेच दिया गया था।इस घर की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए है।
- डॉग बार्क इन
जो लोग डॉग्स को पसंद करते हैं उन्हें यह घर बहुत ही अच्छा लगेगा। 2003 में इडाहो के कॉटनवुड में इस घर को एक जाड़ी चेनसॉ ऑर्टिस्ट फ्रांसिस कोंकलिन और डैनिस सोलेवियन ने बनाया था। यह दोनें ही कुत्ते की छोटी-छोटी मूर्तियों को बेचते थें, जिसके कारण इन्होंने डॉग की शेप का घर बनाया था।
- पैलेस ऑफ बबल्स
फ्रांस में बना यह घर 50 साल पुराना है। इस घर का इस्तेमाल बड़े फैशन इवेंट्स और शादियों के लिए किया जाता है। इस घर में 29 कमरे हैं जिनमें गोल पलंग लगाए गए हैं। अगर अाप यहां पर अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो एक दिन रहने का किराया 74 हजार रुपए है। इस घर की कीमत लगभग 60 करोड़ रुपए है।
- केतली के आकार का घर
वाशिंगटन में इस घर को 1922 में बनाया गया था, जो अभी भी देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है।