देखें किस तरह से लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है ये मौत की कुर्सी (pics)

Monday, Feb 15, 2016 - 10:20 AM (IST)

अमरीका की एक जेल में रखी एक कुर्सी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसको मौत की कुर्सी कहा जाता है। इस पर बैठाकर 9 कैदियों को मौत की सजा दी गई थी। इसे ‘मोस्ट डिस्टबग टूरिस्ट अट्रैक्शन’ कहा गया है। दरअसल, वैस्ट वजनिया की इस जेल मेंं कई खूंखार क्रिमिनल्स को बंद रखा गया था। 

 

यह जेल 1866 में खुली थी और 1995 में बंद कर दी गई, जो इलैक्ट्रिक चेयर टूरिस्ट्स के बीच पॉपुलर हो रही है, उसे ओल्ड स्पार्की भी कहा जाता है। विजिटर्स को जेल के आइसोलेशन रूम, सैल ब्लॉक, मैक्सिमम सिक्योरिटी सैल में भी जाने दिया जाता है। 

 

ट्रैवल गाइड इसे अमेरिका का मोस्ट हॉन्टेड प्रिजन भी बताती है। जेल में नौकरी करने वाले कई स्टाफ सदस्य भी मानते हैं कि यहां कई बार उन्होंने ‘भूत’ को देखा है। इनके कारण देर शाम लोग जेल में आने से डरते हैं।

Advertising