नियमित सैक्स करने से दूर होती है पथरी की समस्या!

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2015 - 01:09 PM (IST)

पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने से रिश्तों में नजदीकियां तो आती ही हैं साथ ही में इससे शरीर से जुड़ी बहुत सारी परेशानियां भी खत्म होती है। सैक्स करने से कैलोरी बर्न होती है, जिससे मोटापा कम होता है लेकिन शायद आपको यह नहीं पता होगा कि रोजाना शारीरिक संबंध बनाने से किडनी स्टोन की समस्या भी दूर हो सकती है। 

जी हां, तुर्की में हाल ही में एक शोध ने भारतीय मूत्र रोग विशेषज्ञों के होश ही उड़ा दिए, जिसमें यह कहा गया है कि सप्ताह में कम से कम 3 से 4 बार शारीरिक संबंध बनाने से गुर्द की पथरी खुद ही बाहर निकल जाती है।

भारतीय मूत्र रोग विशेषज्ञों ने भी इस शोध पर सहमति जताते हुए भले ही कहा हो कि इस दौरान निकलने वाला एक महत्वपूर्ण यौगिक और हृदय का स्वास्थ्य छोटी पथरियों के खुद ही बाहर निकलने में मददगार हो सकता है लेकिन अपने मरीजों को वे नियमित सेक्स करने की सलाह तो नहीं दे सकते।

 

गुड़गांव के पारस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अनुराग खेतान का कहना है, ''इस शोध में इस बात की संभावना व्यक्त की गई है कि सेक्स के दौरान निकलने वाला नाइट्रिक ऑक्साइड मूत्रनलिका की मांसपेशियों को राहत पहुंचाने वाला होता है. जब तक इससे संबंधित अधिक से अधिक आंकड़ें न मिल जाएं, हम मरीजों को उपचार के लिए इसकी राय नहीं दे सकते।''

शोध में दावा किया गया है कि शोध में हिस्सा लेने वाले और 5 मिलीमीटर से छोटे आकार की पथरी से पीड़ित 83 फीसदी प्रतिभागियों के गुर्दे से ये पथरियां नियमित सेक्स करने के बाद अपने आप ही निकल गईं।

नई दिल्ली के आरजी स्टोन एंड लेप्रोस्कोपी अस्पताल में चिकित्सक डॉक्टर अशोक भाटिया ने कहा, ''दर्द से कराह रहे किसी मरीज को सेक्स की सलाह देना तब तक ठीक नहीं है, जब तक यह पूरी तरह प्रमाणित नहीं हो जाता। इसके लिए ज्यादा पानी पीना और सही दवा लेना ही ठीक है।''

पथरी से पीड़ित कई लोग ज्यादा मात्रा में बियर पीने लगते हैं। उनका मानना है कि इससे उन्हें ठीक होने में मदद मिलेगी, पर बियर में काफी मात्रा में ऑक्सलेट और प्यूराइन होते हैं, जिससे नई पथरी के बनने और मौजूदा पथरी के आकार बढ़ने का खतरा भी होता है।

वहीं, डॉक्टर संजय का कहना है कि कम ऑक्सलेट वाली बीयर पीना अच्छा विकल्प है और इससे मरीज में मूत्र का अधिक निर्माण होता है।

लुधियाना के प्रसिद्ध सिबिया मैडीकल सेंटर के डॉक्टर एस.एस. सिबिया का कहना है कि मरीज जितना पेशाब करेगा, उसे पथरी से छुटकारा पाने में उतनी ही मदद मिलेगी और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News