ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक वॉटर पार्क, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप!

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2015 - 01:27 PM (IST)

ओरलैंडोः गर्मियों में अक्सर लोग वॉटर पार्क में जाना पसंद करते हैं ताकि गर्मी के साथ-साथ छुट्टियों का मजा  भी जमकर लिया जाए। भारत में भी बहुत सारे वॉटर पार्क है लेकिन जिन वॉटर पार्क की बात हम कर रहे हैं वह दुनिया के सबसे खतरनाक वॉटर पार्क हैं। इन जगहों पर लोग बड़ी मात्रा पर मौजूद होते हैं। 

-ओरलैंडो, फ्लोरिडा का डॉल्फिन प्लंज सीवर्ल्ड। इधर ट्यूब के अंदर वॉटर स्लाइड से स्लाइडिंग की जाती है। ट्यूब के बाहर शार्क घूमती रहती हैं। 

-जुमेराह शेरा में 395 फुट ऊंची स्लाइड है, जहां से फिसलना होता है। आप एकदम से 30 फुट नीचे पहुंचते हैं। 

-100 फुट ऊंचे जाने पर आप वाइल्ड वाडी वॉटर पार्क से पूरे दुबई का नजारा ले सकते हैं।  

-टेक्सास का वैको शहर। यहां के रॉयल फ्लश स्लाइड में काफी ऊंचाई से नीचे वॉटर स्लाइड लेकर जाता है। ज्यादातर नौजवान लोग ही होते हैं।

-360 फुट का एक्वा ड्रैग रेसर ऐसा वॉटर पार्क है, जहां आप कई दोस्तों के साथ एक साथ स्लाइड कर सकते हैं। 

-ये है बाहमास का अटलांटिस पैराडाइस आईलैंड। इस वॉटर स्लाइड पर 60 फुट से डायरेक्ट फॉल होता है। इसे माया सभ्यता के इमारतों की तर्ज पर बनाया गया है

-ये है श्‍लिटरबैन वॉटर पार्क, यूएसए का कैनकैस सिटी। 

-इटली का टोबोगन।

-समिट प्लमेट, ओरलैंडो, यूएसए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News