हर फोटो के पीछे छिपा है एक रूह कंपाने वाला राज, गौर से देखिए तस्वीरें
punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2015 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्लीः हमने लोगों के अजीबोगरीब फनी और जुगाड़ु तस्वीरें सोशल साइट पर देखी हैं। लेकिन आज जो तस्वीरें हम दिखाने जा रहे हैं उनके पीछे की कहानी सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। अगर फ़ोटोग्राफ़ किसी फोटो को कैप्चर करता है तो उसके पीछे बहुत सारी वजहें छुपी होती हैं लेकिन कई बार फोटो के पीछे छिपी सच्चाई हमें चौका देती हैं।
1. जरा पहली तस्वीर को देखिए। तस्वीर में दिखने वाली लाल कार के पास बम पड़ा था। फोटो खिंचवाने वाले बच गए लेकिन फोटोग्राफर चल बसा।
2. फोटो में आपको 14 साल की रेजिना के वॉल्टर दिख रही हैं। ये फोटो रॉबर्ट बेन रोड्स नाम के एक शख्स ने खींची जो एक सीरियल किलर था। इस फोटो के बाद उसने इनकी भी हत्या कर दी।
3. ये तस्वीर फिलीपिनो राजनेता द्वारा कैप्चर की गई है। इसमें उन्होंने अपने हत्यारे को भी कैद कर लिया।
4. इस तस्वीर में बाल इसलिए खड़े हैं क्योंकि इनके पास बिजली गिरी थी, कुछ समय बाद इन्हें भी झटका लगा।
5. एक फैमिली फोटो के दौरान कैप्चर हो गया एक दूसरे आदमी की आत्महत्या का मंजर।
6. ये फोटो टारा टेलिको की है, जिनका अपहरण कर लिया गया था। गौरतलब है कि ये आज तक मिली नहीं लेकिन ये तस्वीर एक महिला को सुपरमार्केट की पार्किंग में मिली थी।
7. ये फोटो आर बड डॉयर नाम के एक अमरीकी राजनेता की है। इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने आत्महत्या कर ली थी।
8. 2 इंजीनियरिंग स्टूडैंट एक दूसरे को पवन चक्की के ऊपर थामे खड़े हुए।
9. ये एक स्कूल में खींची गई तस्वीर है। इसमें ऊपर बैठे 2 छात्र हाई स्कूल नरसंहार को अजाम देने वाले हैं। आप ख़ुद ही देखिए वो इस तस्वीर में क्या कर रहे हैं।
10. ये तस्वीर जेम्स ब्लगर की है जिसे 10 साल की उम्र में अगवा कर लिया गया था, कुछ समय बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
11. जॉनस्टोन में लोगों ने जब आत्महत्या कर ली थी तब की कहानी ब्यान करती है ये तस्वीर।
12. ये तस्वीर ओमेरा सांचेज़ की हैं। यह मौत के कुछ समय ही पहले की खींची गई थी। ज्वालामुखी फटने के कारण लगातार 3 दिन पानी में जिंदा रहने के बाद आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।
13. ये अमीटीविली की तस्वीर है जब जांचकर्त्ताओं ने जांच की तो पाया कि यहां फोटो कैप्चर करने वाला कोई नहीं था।
14. ये ट्रैविस एलैक्सजैंडर की एक्स गर्लफ्रेड ने खींची थी और इसके थोड़ी देर बात उसने उन्हें गोली मार दी।
15. जॉन लेनन मार्क डेविड चेपमैन को अपने घर पर ऑटोग्राफ दे रहे थे और उसके थोड़ी सी देर बाद ही उसी ने जॉन को गोली से उड़ा दिया।
16. गुजरात के 2002 दंगों के दौरान एक व्यक्ति अपनी जान की भीख मांगता हुआ।
17. 24 साल से ख़ुद को कमरे में कैद रखने वाली इस महिला की हालत आप देख सकते हैं। इन्हें रेस्क्यू ऑपरेश्न करके निकाला गया।
18. टायलर हैडली अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं लेकिन इससे कुछ समय पहले ही वो अपने पूरे परिवार की हत्या कर चुके थे।
19. ये तस्वीर एक जर्मन कमांडर की है, जिसने खुद को भूख से मरने दिया।