हैयर कलर से होती है एलर्जी, तो अपनाएं ये घरेलू उपचार

Tuesday, May 05, 2015 - 05:38 PM (IST)

कुछ लोगों को हेयर डाई के लगाने के बाद एलर्जी का सामना करना पड़ता है। हेयर कलर का उपयोग आपके लिए कई परेशानियां ला सकता है। इससे बाल झड़ने की समस्या, खुजली, जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही इसमें मौजूद हानिकारक केमिकल स्वास्थ्य की दृष्टि से नुकसायनदायक होते हैं। आज हम आपको हेयर डाई लगाने के बाद होने वाली एलर्जी से बचने के कुछ घरेलू उपचार बताएंगे। आइये जाने क्‍या हैं वे...

नींबू का रसः इसमें एंटीसेप्‍टिक गुण पाए जाते हैं जो हेयर कलर की एलर्जी को दूर कर सकता है। नींबू के रस को थोड़े से पानी के साथ मिला कर लगाएं। या फिर हेयर कलर लगाने के बाद नींबू और दही को मिक्‍स कर के त्‍वचा पर लगाएं।

जोजोबा ऑइलः यह सिर में पड़े लाल चकत्‍तों तथा सूजन को कम कर सकता है। रात में सोने से पहले अपने बालों में जोजोबा ऑइल की अच्‍छे से मालिश करें।

बेकिंग सोडाः बेकिंग सोडा और पानी मिला कर एक पेस्‍ट तैयार करें। इसे अपने सिर पर 10 से 15 मिनट तक लगाए रखें। उसके बाद इसे पानी से धो लें।

Advertising