संबंध बनाने से बढ़ेगी सैलरी, दूर होगा सिरदर्द!!

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2015 - 04:18 PM (IST)

आपने सैक्स के कई फायदे सुने होंगे लेकिन क्या आपने पहले कभी सुना है कि सैक्स करियर सही करने में मददगार होता है। जी हां यह सच है आप हैरान मत होइए। 

सैक्स करने से बढ़ेगी सैलरीः आपको बता दें कि इंस्टिट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ लेबर की रिसर्च के अनुसार, जो लोग सप्ताह में कम से कम 4 बार सैक्स करते हैं, उनके अपने सहकर्मियों से ऊंची सैलरी पाने की संभावना अधिक रहती है। सैक्स करने से इंसान खुश भी रहता है और सेहतमंद भी। इसका सीधा सकारात्मक असर आपके काम पर भी पड़ता है। और अच्छा काम करेंगे, तो सैलरी तो बढ़ेगी ही।

सैक्स से दूर करें तनावः सैक्स को तनाव दूर करने में काफी सहायक माना जाता है। तनाव नहीं होगा, तो आपकी मानसिक सेहत सही रहेगी और अच्छी मानसिक सेहत का सीधा संबंध अच्छी शारीरिक सेहत से होता है। 

सैक्स करें और जवां रहें: सैक्स के दौरान डिहाइड्रोएपिऐंड्रोस्टीरॉन (डीएचईए) नामक हॉर्मोन रिलीज होता है। यह हॉर्मोन तनाव कम करता है और आपको जवां बनाए रखता है। 

सैक्स करें और दर्द दूर भगाएं: सैक्स के दौरान ही रिलीज होने वाला एक और हॉर्मोन ऑक्सिटोसिन, जिसे लव हॉर्मोन भी कहते हैं, भी दर्द से राहत देने का काम करता है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News