सावधान! टाइट अंतर्वस्त्र पहनने वाली महिलाओं को 7 बड़े खतरे

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2015 - 05:37 PM (IST)

फैशनेबल और आकर्षक दिखने के लिए अक्सर महिलाएं जिन जिन चीजों का इस्तेमाल करती हैं वो उनके शरीर और सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक होते हैं। 

जरा इन खतरों की तरफ गौर करेंः-
1. बहुत अधिक टाइट ब्रा पहनने से महिलाओं को अक्सर गर्दन में दर्द, बैक पेन, ब्रेस्ट में दर्द, त्वचा संबंधी रोग और इरिटेबल बॉवल सिंड्रोम जैसी समस्याएं होती हैं।

2. बहुत ऊंची हील पहनने वाली महिलाओं को मसल्स पुल, रीढ़ की हड्डी में चोट, घुटने को नुकसान व क्रैंप जैसी समस्याओं का खतरा अधिक हो चुका है हालांकि कई शोधों ने यह प्रमाणित भी किया है।

3. बड़े और भारी हैंडबेग्स दिखने में भले ही स्टाइलिश लगें लेकिन ये महिलाओं के लिए कंधे, रीढ़ की हड्डी, गर्दन और कमर से जुड़े दर्द का कारण हो सकते हैं। 

4. सिंथेटिक पैंटी दिखने में कितनी ही ग्लैमरस लगे लेकिन इसका अधिक इस्तेमाल महिलाओं के लिए कई तरह के फंगल व यूरीनरी संक्रमण का कारण हो सकता है। सिंथेटिक फैब्रिक कीटाणुओं को पनपने में मदद करता है।

5. अक्सर महिलाएं तोंद छिपाने की चाहत में शेपवीयर पहनती हैं लेकिन इससे श्वास और स्पाइनल समस्याएं हो सकती हैं। कई बार ये कमर दर्द का भी कारण बन जाकी है।

6. बहुत टाइट जीन्स महिलाओं के मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करती हैं। इसके अलावा इनसे, ज्वाइंट पेन, कमर दर्द और वरकोज वेन्स जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News