PICS: ये 5 चीजें जो आदमी को बना सकती है ''नामर्द''!

Thursday, Apr 02, 2015 - 01:48 PM (IST)

मर्दों में पौरुषत्व कम होने से उनके वैवाहिक जीवन में गहरा असर पढ़ सकता है। इसके साथ उनके आत्म-विश्वास में भी कमी आ सकती है। शोधों की मानें तो जीवनशैली से जुड़ी ये 5 चीजें पुरुषों की मर्दानगी कम करने की वजह हो सकती है। 
जानिए इनके बारे मेंः-

1. कुछ शोधों में यह माना गया है कि बहुत टाइट अंडरवीयर पहनने से पुरुषों में वीर्य का निर्माण काफी हद तक प्रभावित होता है।

2. लैपटॉप को गोद में रखकर देर तक काम करने से प्रीमैच्योर इजेक्युलेशन से लेकर स्पर्म काउंट कम होने जैसी कई दिक्कतें हो सकती हैं। इससे फर्टिलिटी कम होती है।

3. साबुन में ट्राइक्लोजन नामक एक तत्व पाया जाता है जो पौरुष घटाने व हार्मोनल असंतुलन करने का कारण हो सकता है इसलिए अगली बार जब साबुन खरीदे तो लेबल पर देखें कि उसमें ट्राइक्लोजन न हो।

4. ब्रिटिश मैडीकल एसोसिएशन के शोधकर्त्ताओं क‌ि मानें तो अधिक धूम्रपान करने वाले लोगों की मासिक फर्टिलिटी दर सामान्य लोगों की अपेक्षा 10 से 40 प्रतिशत तक कम हो सकती है। 

5. बहुत अधिक मीठे का सेवन करने से शरीर का एंडोक्राइन सिस्टम प्रभावित होता है, जिससे इन फर्टिलिटी की समस्या बढ़ती है।  

Advertising