PICS: हर चीज को शरीर पर चिपका लेता है यह Magnet Man

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 01:40 PM (IST)

सेब्रेनिकः अभी तक आपने टी.वी. में ही सुपरमैन, बैटमैन और स्पाइडरमैन के कार्टून और उन पर बनी फिल्में देखी होगी लेकिन क्या आपने इस असल दुनिया में मैग्नेट मैन के बारे में सुना या देखा है।  

जी, हां हर्जेगोविना के सेब्रेनिक शहर के रहने वाले मुहिबिजा बुलजुबेसिक को मैग्नेट मैन कहा जाता है। दरअसल, इसके पीछे वजह है एक स्पेशल पॉवर यानि की एनर्जी जो उन्हें किसी भी चीज को शरीर से चिपकाए रखने में मदद करती है। 

जहां आम इंसान के लिए फोक, चम्मच और किचन सेट्स की चीजें शरीर पर चिपकाना नामुमकिन बात है वहीं मुहिबिजा के एक लिए यह कोई बड़ी बात नहीं हैं।

उनका मानना है कि उनके शरीर में एक विशेष प्रकार की ऊर्जा है, जिसकी वजह से न केवल मैटल, नॉनमैटल वस्तुएं भी चिपक जाती हैं। इन्हें अपनी इस पॉवर का पता 5 साल पहले ही चला। 

पहले पहल उन्हें लगता था कि वह सिर्फ मैटल की चीजों को ही शरीर में चिपका सकते हैं लेकिन बाद में पता चला कि वो नॉन-मैटल चीजों को भी आसानी से चिपका सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News