PICS: दुनिया के सबसे बड़े कुत्ते को देख कहीं डर न जाएं आप

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 10:04 AM (IST)

लंदनः यूं तो आपने बहुत सारे खूंखार और अच्छी नस्ल के बड़े कुत्ते देखें होंगे लेकिन यह कुत्ता सच में इतना बड़ा है कि इसे देखकर एक बार आप डर के मारे सिहर उठेंगे। दुनिया के सबसे बड़े इस पिटबुल नस्ल के इस कुत्ते का सिर 28 इंच का है। वह अभी केवल 18 महीनों का है और उसका वजन 80 किलो है जो कि हैरतअंगेज बात है। 


ब्रिटेन के न्यू हैंपशायर में मार्लन और लीसा ग्रेनन के घर में ''द हल्क'' नाम का ये सबसे बड़ा कुत्ता रहता है। पिटबुल को उसके डरावने शरीर और आक्रामक अंदाज के कारण सबसे खतरनाक कुत्तों की प्रजाति माना जाता है।

हालांकि उनकी मालकिन लीसा इस बात को नकारते हुए कहती हैं कि वो सबसे ज्यादा केयरिंग कुत्ते होतें हैं। लीसा और मार्लन का एक तीन साल का बच्चा भी है। उनका 3 साल का बच्चा और हल्क अच्छे दोस्त हैं। ये कुत्ता इतना बड़ा और ऊंचा है कि इस बच्चे को अपनी पीठ पर बिठाकर पूरे घर भर में घुमा देता है। खुद जब लीसा अपने कुत्ते के साथ खड़ी होती हैं तो वो अपने कुत्ते से कुछ ही लंबी दिखती हैं। लीसा हल्क पर उतना ही ध्यान देती हैं, जितना अपने बेटे पर। वह उसे भी अपना बच्चा ही मानती है और उसकी पूरी देखभाल करती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News