''चांद बाली'' ज्यूलरी की खासियत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2015 - 03:05 PM (IST)

निजामों की सल्तनत में कई प्रकार की ज्यूलरी प्रचलित थी, जिस में चांद बाली मानो हुस्न को एक अलग ही रंगत प्रदान करती थी। एक बार फिर से यह चांद बाली फैशन में है। आधे चांद की आकृति वाले ये ईयर रिंग्स पहनने वाली को क्लासिक लुक देते हैं। कंटैम्परेरी डिजाइंस, मल्टी कलर्ड स्टोंस और पल्र्स के इस्तेमाल से आज यह आधुनिक रूप में ढल चुकी है।

 

वैस्टर्न परिधानों संग भी हिट

इसे ट्रैडिशनल ही नहीं, बल्कि पाश्चात्य परिधानों के साथ भी पहना जा सकता है। गाऊंस के साथ इसका कांबिनेशन बेहद खूबसूरत लगता है, परंतु इनका चयन करते समय सावधानी बरतें। डायमंड्स जड़ी व्हाइट गोल्ड वाली चांद बाली वैस्टर्न परिधानों को बखूबी कांप्लीमैंट करेगी। पाश्चात्य परिधानों के साथ मल्टी कलर चांद बाली जैसे बेमेल कांबिनेशंस से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News