त्यौहार: 15 नवम्बर से 21 नवम्बर 2015 तक

Sunday, Nov 15, 2015 - 09:31 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 30, कार्तिक शुक्ल तिथि चतुर्थी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2072, राष्ट्रीय शक सम्वत 1937, दिनांक 24 (कार्तिक) को होकर समाप्ति विक्रमी मार्गशीर्ष प्रविष्टे 6, कार्तिक शुक्ल तिथि दशमी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 15 नवम्बर दुर्वा गणपति व्रत, श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, आचार्य विनोबा भावे  पुण्य तिथि, 16 नवम्बर विक्रमी मार्गशीर्ष संक्रांति, सूर्य 16-17 मध्य रात 12.02 (जालंधर टाइम) पर वृश्चिक राशि पर प्रवेश करेगा, जया पंचमी, ज्ञान पंचमी (जैन), नैशनल  प्रैस डे, 17 नवम्बर सूर्य षष्ठी पर्व (बिहार), लाला लाजपतराय बलिदान दिवस, 19 नवम्बर गोपाष्टमी, महारानी लक्ष्मी  बाई जयंती, सिटीजन डे, पुरुष दिवस, 20 नवम्बर अक्षय नवमी, कूष्मांड नवमी, आरोग्य व्रत, 20-21 नवम्बर मेला अचलेश्वर (बटाला, पंजाब), 21 नवम्बर भीष्म पंचक प्रारंभ, भक्त नामदेव जयंती, मेला रेणुका (नाहन) प्रारंभ।
 
Advertising