त्यौहार: 9 अक्तूबर से 15 अक्तूबर 2016 तक

Sunday, Oct 09, 2016 - 12:38 PM (IST)

भारत एक विविधताओं का देश है। यहां अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं। त्यौहार हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं। त्यौहारों में हमारी संस्कृति की झलक दिखाई देती है। त्यौहार जीवन का उल्लास अौर खुशियों की सौगात हैं। भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम, हर परंपरा, हर धर्म किसी न किसी पर्व, उत्सव को लेकर आता है। त्यौहार जहां सबको एकजुट करते हैं वहीं जीवन के तमाम दुखों को भुलाकर सबके लिए खुशियां मनाने का अवसर लेकर आते हैं। त्यौहारों को मनाने के साथ-साथ हम सांस्कृतिक रुप से समृद्ध होते जाते हैं। आइए जानें इस सप्ताह के त्यौहार अौर उत्सवों के बारे में-

 

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 24, आश्विन शुक्ल तिथि अष्टमी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2073, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1938, दिनांक 17 (आश्विन) को होकर समाप्ति विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 30, आश्विन शुक्ल तिथि चतुर्दशी, शनिवार को होगी। 

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 9 अक्तूबर श्री दुर्गाष्टमी, महाष्टमी, सरस्वती पूजन, श्री गुरु रामदास जी प्रकाश दिवस (नानकशाही कैलेंडर), मेला ज्वालामुखी, मेला तारा देवी (हिमाचल), मेला हरचोवाल (गुरदासपुर), 10 अक्तूबर महानवमी, नवरात्रे समाप्त, सरस्वती के लिए बलिदान, सरस्वती विसर्जन, विश्व मानक दिवस, 11 अक्तूबर विजय दशमी दशहरा मेला कुल्लू दशहरा प्रारंभ (हिमाचल), अपराजिता पूजन, श्री माधवाचार्य जयंती, 12 अक्तूबर पापांकुशा एकादशी व्रत, भरत मिलाप, मुहर्रम (मुस्लिम), 13 अक्तूबर प्रदोष व्रत, पद्म नाभ द्वादशी, 15 अक्तूबर शरद पूर्णिमा, कोजागर व्रत, श्री सत्य नारायण व्रत, मेला शाकंभरी देवी।
 

Advertising