त्यौहार: 4 सितम्बर से 10 सितम्बर, 2016 तक

Sunday, Sep 04, 2016 - 11:58 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 20, भाद्रपद शुक्ल तिथि तृतीया, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2073, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1938, दिनांक 13 (भाद्रपद) को होकर समाप्ति विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 26, भाद्रपद शुक्ल तिथि नवमी, शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 4 सितम्बर को हरितालिका तृतीया, गौरी तृतीया, श्री वराह  जयंती, श्री वराहावतार जयंती, जिल्हिज (मुस्लिम) महीना शुरू, 5 सितम्बर श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, श्री गणपति उत्सव (मंडी), श्री गणेशोत्सव (अम्बिका नगर, अम्ब), प्रारंभ, कलंक (पत्थर) चतुर्थी (चंद्र दर्शन निषेध), अध्यापक दिवस, डा. राधाकृष्णन जन्म दिवस, 6 सितम्बर ऋषि पंचमी पर्व, सम्वत्सरी महापर्व (जैन), श्री गर्गाचार्य जयंती, मेला पट्ट (भद्रवाह जम्मू-कश्मीर) प्रारंभ, 7 सितम्बर सूर्य षष्ठी व्रत, यात्रा श्री कालू निर्वाण दिवस (जैन), मेला श्री बलेदव छठ (पलवल), 8 सितम्बर मुक्ता भरण संतान सप्तमी व्रत, श्री महालक्ष्मी व्रत (सप्तमी योग), 9 सितम्बर श्री राधाष्टमी, दधीचि जयंती, श्री महालक्ष्मी व्रतारंभ, लाला जगत नारायण जी बलिदान दिवस, 10 सितम्बर पं. गोविन्द वल्लभ पंत जयंती, 10-11 सितम्बर श्रीचंद नवमी (उदासीन सम्प्रदाय)।

 

Advertising