त्यौहार: 26 अक्तूबर से 31 अक्तूबर, 2015 तक

Monday, Oct 26, 2015 - 11:21 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 9, आश्विन शुक्ल तिथि त्रयोदशी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2072, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1937 दिनांक 3 (कार्तिक) को हो कर समाप्ति विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 15, कार्तिक कृष्ण तिथि पंचमी, शनिवार को होगी। 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 26 अक्तूबर शरद पूर्णिमा व्रत, कोजागर व्रत, मेला श्री शाकम्भरी देवी (उत्तर प्रदेश), देवी मेला हथीहरा (कुरुक्षेत्र), 27 अक्तूबर आश्विन पूर्णिमा, श्री सत्य नारायण व्रत, भगवान वाल्मीकि जयंती, कार्तिक स्नान प्रारंभ, 28 अक्तूबर कार्तिक कृष्ण पक्षारंभ, 30 अक्तूबर श्री गणेश चतुर्थी व्रत, करवा (करक) चतुर्थी व्रत, दशरथ चतुर्थी, श्री कमला जयंती, 31 अक्तूबर सरदार पटेल और आचार्य नरेंद्र देव की जयंती, श्रीमती इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस।

 
Advertising