त्यौहार: 2 अक्तूबर से 8 अक्तूबर, 2016 तक

Sunday, Oct 02, 2016 - 09:26 AM (IST)

भारत एक ऐसा देश है जो विविधता में एकता का उदाहरण है क्योंकि यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई तथा जैन आदि धर्म एक साथ निवास करते हैं। पूरी दुनिया में भारत को पारंपरिक और सांस्कृतिक उत्सव के देश के रुप में जाना जाता है। पूरे राष्ट्र में सभी धर्मों के लोगों द्वारा कुछ पर्व मनाए जाते हैं। हर एक उत्सव का अपना एक इतिहास, पौराणिक कथाएं और मनाने का विशेष महत्व है। आइए जानें इस सप्ताह के त्यौहार अौर उत्सवों के बारे में-

 

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 17, आश्विन शुक्ल तिथि प्रतिपदा, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2073, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1938, दिनांक 10 (आश्विन) को होकर समाप्ति विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 23, आश्विन शुक्ल तिथि सप्तमी, शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 2 अक्तूबर चंद्र दर्शन, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री जन्म दिवस, 3 अक्तूबर हिजरी साल 1438 (मुस्लिम) तथा मुहर्रम (मुस्लिम) महीना शुरू, 5 अक्तूबर श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, 5-6 अक्तूबर उपांग ललिता व्रत, 7-8 अक्तूबर सरस्वती आवाहन, 8 अक्तूबर भद्रकाली अवतार, वायुसेना दिवस।
 

Advertising