त्यौहार: 4 अक्तूबर से 10 अक्तूबर, 2015 तक

Sunday, Oct 04, 2015 - 09:33 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 18, आश्विन कृष्ण तिथि सप्तमी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2072, राष्ट्रीय शक सम्वत 1937 दिनांक 12 (आश्विन) को होकर समाप्ति विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 24, आश्विन कृष्ण तिथि त्रयोदशी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 4 अक्तूबर तिथि सप्तमी का श्राद्ध (दोपहर 2.38 से पहले), श्री महालक्ष्मी व्रत समाप्त (चंद्रोदय व्यापिनी), 5 अक्तूबर को तिथि अष्टमी का श्राद्ध, श्री महालक्ष्मी व्रत समाप्त (सूर्योदय व्यापिनी), जीवित्पुत्रिका व्रत, 6 अक्तूबर को मातृ नवमी, तिथि नवमी का श्राद्ध, सौभाग्यवतियों का श्राद्ध, 7 अक्तूबर को तिथि दशमी का श्राद्ध, 8 अक्तूबर को तिथि एकादशी का श्राद्ध, इंदिरा एकादशी व्रत, वायु सेना दिवस, 9 अक्तूबर को तिथि द्वादशी एवं संन्यासियों का श्राद्ध, मघा श्राद्ध, श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश दिवस (नानकशाही कैलेंडर), 10 अक्तूबर तिथि त्रयोदशी का श्राद्ध, शनि प्रदोष व्रत, विश्व मानक दिवस। 

Advertising