किस दिन है कौन सा श्राद्ध जानने के लिए पढ़ें, श्राद्ध सारणी

Tuesday, Sep 29, 2015 - 08:53 AM (IST)

रविवार 27 सितम्बर से शुरू हो गए पितृपक्ष का समापन, सोमवार 12 अक्तूबर आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या को है। कई पंचांगों में, पूर्णिमा व प्रतिपदा का श्राद्ध 28 को दर्शाया गया है।
 
श्राद्ध सारणी
27 सितंबर रविवार पूर्णिमा श्राद्ध, दोपहर 12:08 के बाद। 28 सितंबर सोमवार प्रतिपदा श्राद्ध, ग्रतास्त चंद्र ग्रहण प्रात: 6:37 से परंतु राजस्थान व गुजरात के कुछ भागों में ही दर्शनीय।
 

29 सितंबर मंगलवार द्वितीया श्राद्ध, 30 सितंबर बुधवार तृतीया श्राद्ध,1 अक्तूबर वीरवार चतुर्थी श्राद्ध, 2 अक्तूबर शुक्रवार पंचमी श्राद्ध, 3 अक्तूबर शनिवार षष्ठी  श्राद्ध, 4 अक्तूबर रविवार सप्तमी श्राद्ध, 5 अक्तूबर सोमवार अष्टमी श्राद्ध, 6 अक्तूबर मंगलवार नवमी श्राद्ध। मातृनवमी, मृत महिलाओं का, 7 अक्तूबर बुधवार दशमी श्राद्ध, 8 अक्तूबर वीरवार एकादशी  श्राद्ध, 9 अक्तूबर शुक्रवार द्वादशी-संन्यासियों का श्राद्ध, 10 अक्तूबर शनिवार त्रयोदशी  श्राद्ध, 11 अक्तूबर रविवार चतुर्दशी श्राद्ध, अकाल मृत्यु वाले मृतकों का, 12 अक्तूबर सोमवार अमावस-सर्वपितृ श्राद्ध, जिनकी पुण्यतिथि न पता हो, पितृ विसर्जन, 13 अक्तूबर मंगलवार-प्रतिपदा शरद नवरात्र आरंभ। 

Advertising