हरितालिका तीज पर बन रहे हैं तीन महायोग, घर-परिवार में है वृद्धि करने का दिन

Tuesday, Sep 15, 2015 - 12:29 PM (IST)

महिलाओं के लिए परम सौभाग्य प्राप्ति का श्रेष्ठ अवसर है हरितालिका तीज। 16 सितम्बर 2015 को हरितालिका तीज के त्यौहार पर तीन महायोग बन रहे हैं। बारह वर्षो बाद सिंघस्त बृहस्पति-सूर्य युति में, ब्रह्मा योग में तथा रात्रि 10:43 बाद रवि योग है। हरितालिका तीज का त्यौहार वराह जयंती के साथ चित्रा नक्षत्र में मनाया जाएगा।   

हरितालिका तीज का व्रत करने से विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य प्राप्त होता है और कुंवारी लड़कियों को मनभावन पति मिलता है। देवी पार्वती ने स्वयं इस व्रत को करके भगवान शिव को प्राप्त किया था। ऐसी महिमा वाले इस परम पवित्र तीज को हर वैवाहित तथा अविवाहित स्त्री को करना चाहिए। इस पर्व को पर्यावरण से जोड़कर भी देखा जाता है क्योंकि इस दिन महिलाएं सावन के बाद आई नई पतियों को शिव जी को चढ़ाकर अपने घर में हर प्रकार की वृद्धि का वर मांगती हैं।
 
क्या करें विशेष:
 
* भोलेनाथ पर बिल्व पत्र, तुलसी, सेवन्तिका, बॉस, देवदारू पत्र, चम्प्पा, कनेर, अगस्त्य, ब्रिगराज, धतूरे से पूजन करें।
 
* निराहार व्रत करें।
 
* रात्रि जागरण कर भजन करें।
 
* बालू से निर्मित शिवलिंग की पूजा करें।
 
* सखियों सहित भगवान शंकर पार्वती की पूजा रात्रि में करें।
 
* पत्ते उलटे चढ़ाने चाहिए तथा फूल व फल सीधे चढ़ाने चाहिए।
 
* हरतालिका तीज की कथा श्रवण करें।
 
पं. सोमेश्वर जोशी
someshjoshimca@gmail.com
Advertising