राखी स्पैश्ल: रुठे भाई को मनाने के लिए करें उपाय

Monday, Aug 24, 2015 - 08:23 AM (IST)

यदि भाई किसी कारणवश रुष्ट है तो शुभ मुहूर्त पर एक पीढ़ी पर साफ लाल कपड़ा बिछाएं। भ्राता श्री की फोटो रखें। एक लाल वस्त्र में सवा किलो जौ, 125 ग्राम चने की दाल, 21 बताशे, 21 हरी इलायची, 21 हरी किशमिश,125 ग्राम मिश्री, 5 कपूर की टिक्कियां,11 रुपए के सिक्के रख कर पोटली बांध लें । 

मन ही मन भाई की दीर्घायु की प्रार्थना करते हुए तथा मन-मुटाव समाप्त हो जाने की कामना करते हुए पोटली को 11 बार फोटो पर उल्टा घुमाते हुए, पोटली को शिव मंदिर में रख आएं। रक्षा बंधन पर आपका भाई स्वयं राखी बंधवाने आ जाएगा।
Advertising