त्यौहार : 17 अगस्त से 22 अगस्त 2015 तक

Monday, Aug 17, 2015 - 01:35 PM (IST)

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 17 अगस्त विक्रमी भाद्रपद संक्रांति, सूर्य दोपहर 12.25 (जालंधर टाइम) पर सिंह राशि पर प्रवेश करेगा, जिल्काद (मुस्लिम) महीना शुरू, मधुश्रवा तृतीया, हरियाली तृतीया, सिंधारा तृतीया, मेला गौरी तृतीया (जयपुर, राजस्थान), कुंभ महापर्व नासिक का प्रथम शाही स्नान तथा  प्रथम मुख्य स्नान तिथि, 18 अगस्त वरद चतुर्थी, दूर्वा गणपति व्रत, श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, 19 अगस्त मेला नागपंचमी (मथुरा, उत्तर प्रदेश), 19-20  अगस्त नाग पंचमी, 20 अगस्त श्री कल्कि जयंती, श्री राजीव गांधी जन्म दिवस, संत हरचंद सिंह लौंगोवाल, बलिदान दिवस, 22 अगस्त गोस्वामी तुलसी दास जयंती, दूर्वाष्टमी व्रत, श्री शीतला पूजन।   

Advertising