जुलाई महीने के व्रत-त्यौहार

Monday, Jun 29, 2015 - 09:03 AM (IST)

1 जुलाई, बुधवार : श्री सत्य नारायण व्रत, 2. वीरवार : स्नान दान आदि की आषाढ़ (मलभास, लौंद-अधिक-पुरुषोत्तम मास) की पूर्णिमा, 3. शुक्रवार: द्वितीया (अधिक) लौंद का महीना (मलमास) का आषाढ़ कृष्ण पक्ष प्रारंभ; 5. रविवार : संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत; चंद्रमा रात्रि 10 बज कर 9 मिनट पर उदय होगा, पंचक प्रात: 10 बजे प्रारंभ होंगी, श्री गुरु हरगोबिंद जी महाराज का जन्म महोत्सव; 6. सोमवार : पंचक का दिन है, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती; 7. मंगलवार : पंचक लगी हुई है; 8. बुधवार : मासिक कालाष्टमी व्रत, पंचक का दिन है, 9. वीरवार : बाद दोपहर 3 बजकर 7 मिनट पर पंचक समाप्त, शहादत-ए-श्री हकारत अली जी; 12. रविवार : पुरुषोत्तमा एकादशी व्रत, मेला त्रिभौणी (सिरमौर) एवं मेला मां शूलिनी जी (सोलन) हिमाचल, कमला एकादशी; 13. सोमवार : सोम प्रदोष व्रत, शहीदी दिवस (जम्मू-कश्मीर); 14. मंगलवार : मासिक शिवरात्रि व्रत, श्री संगमेश्वर महादेव अरुणाय (पिहोवा) हरियाणा के शिवत्रयोदशी पर्व की तिथि; 15. बुधवार : शब-ए-कद्रर (मुस्लिम पर्व); 16. वीरवार : स्नान दान आदि की आषाढ़ की अमावस, अधिक मास लौंद का महीना, मलमास पुरुषोत्तम मास समाप्त, मध्यरात्रि (देर रात बाद) 4 बजकर 2 मिनट पर सूर्य भगवान कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, सूर्य की कर्क संक्रांति ‘श्रावण’ का महीना प्रारंभ, संक्रांति पुण्यकाल अगले दिन प्रात: 10 बजकर 26 मिनट तक है, मेला श्रावण कांवड़ (नीलकंठ महादेव (लक्ष्मण झूला) उत्तराखंड) प्रारंभ, मेला नागिनी नूरपुर (हिमाचल); 17. शुक्रवार : द्वितीया (शुद्ध) आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रारंभ, चंद्र दर्शन, रथ यात्रा महोत्सव प्रारंभ (श्री जगन्नाथपुरी, ओडिशा), श्री बलराम-सुभद्रा जी एवं श्री जगदीश रथ-उत्सव-यात्रा-दर्शन-प्रदक्षिणा महा उत्सव शुरू, आषाढ़ महीने के गुप्त नवरात्रे प्रारंभ (इन दिनों मां भगवती की पूजा-आराधना-अर्चना करनी चाहिए), जुमात-उल-विदा (रमकाान का आखिरी जुमा); 18. शनिवार : रथयात्रा महोत्सव (ओडिशा), ईदुल-फितर नोट: मुस्लिम पर्व चंद्र दर्शन पर निर्भर करते हैं । कई बार चंद्र दर्शन की तारीख आगे-पीछे हो जाने से मुस्लिम त्यौहार में एक दिन का फर्क मुमकिन है । शव्वाल (मुसलमानी महीना) शुरू , मीठी ईद (ईद मुबारिक); 20. सोमवार : श्री बटुकेश्वर दत्त जी की पुण्यतिथि, सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत; 21. मंगलवार : हेरा पंचमी (ओडिशा), स्वामी श्री वल्लभाचार्य जी का वैकुंठ गमन दिवस; 22. बुधवार : स्कंद षष्ठी, अरण्य षष्ठी, कुमार षष्ठी, श्री महावीर च्यवन दिवस (जैन), श्री द्वारकाधीश पट्ट उत्सव; 23. वीरवार : सूर्य ‘सायन’ सिंह राशि में प्रवेश करेगा, राष्ट्रीय महीना श्रावण प्रारंभ, विवस्वत (सूर्य) सप्तमी, लोकमान्य श्री बालगंगाधर तिलक जी एवं श्री चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती, श्री गुरु हरकिशन साहिब जी का जन्मोत्सव; 24. शुक्रवार : श्री दुर्गा अष्टमी, मां सरथल देवी यात्रा (किश्तवाड़) (जम्मू-कश्मीर); 25. शनिवार : श्री भड्डली नवमी, कंदर्प नवमी, मेला मां शरीक भवानी (जम्मू-कश्मीर), आषाढ़ महीने के गुप्त नवरात्रे समाप्त; 26. रविवार : पुनर्यात्रा (उल्टारथ) ओडिशा, बहुधा यात्रा मिञ्जर मेला प्रारंभ (चम्बा, हिमाचल); 27. सोमवार : देवशयनी (हरिशयनी) एकादशी व्रत, रात्रि में श्री विष्णु जी की पूजा, रवि नारायण एकादशी, श्री पण्ढरपुर यात्रा (महाराष्ट्र), चातुर्मास (चौमासा) व्रत नियम आदि प्रारंभ, श्री विष्णु शयन-उत्सव, मेला हरिप्रयाग (बनीं) जम्मू-कश्मीर; 28. मंगलवार : जया पार्वती व्रत प्रारंभ (गुजरात); 29. बुधवार: प्रदोष व्रत; 30. वीरवार : श्री सत्यनारायण व्रत, शिव शयन उत्सव, मेला माता श्री ज्वालामुखी जी (जम्मू-कश्मीर); सांई उत्सव (महाराष्ट्र), 31. शुक्रवार : द्वितीया (शुद्ध) स्नान दान आदि की आषाढ़ की पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा महोत्सव, ऋषि वेदव्यास जी की पूजा-जयंती, वायु परीक्षा (सायं समय), कोकिला व्रत, कोकिला रुपिणी शिव जी का पूजन, श्री गुरु प्रेमानंद जी की जयंती (श्री निजात्म प्रेमधाम आश्रम, हरिद्वार), चातुर्मास व्रत नियम आदि प्रारंभ एवं तेरापंथ स्थापना दिवस (जैन), श्री सिद्ध पीठाधीश्वर श्री दंडीस्वामी शंकराधम जी महाराज (लुधियाना) का वार्षिक उत्सव, मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती, मेला गुरु पूर्णिमा नदीपार आश्रम (कुराली, पंजाब), मेला रुद्रगंगा चंद्रेणीदेसा (डोडा, जम्मू-कश्मीर), मेला नैमिषारण्य सीतापुर, (यू.पी.), श्री सांई उत्सव (महाराष्ट्र), बलिदान दिवस सरदार ऊधम सिंह जी शहीद ।

-पंडित कुलदीप शर्मा (ज्योतिषी, 15 रणजीत नगर, स्ट्रीट नं.1, पुडा आफिस के सामने, फिरोजपुर रोड, लुधियाना)

Advertising