"भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार के कारण आतंकवाद से जुड़ रहे हैं युवा "

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 12:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुला ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं पर मंगलवार को गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) गठबंधन सरकार की असफलता के कारण घाटी के पढ़े -लिखे युवा आतंकवाद से जुड़ रहे हैं।

अब्दुला ने एक कार्यक्रम में कहा, नौकरियां नहीं मिलने के कारण युवा अपना अंधकारमय भविष्य देख कर अपने हाथों में बंदूक थाम रहे हैं। अब्दुला ने कहा कि कश्मीर में सुरक्षा बलों के अलावा पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हो रहे हमले और बढ़ती चिंता भाजपा-पीडीपी गठबंधन की असफलता है।

अब्दुला ने कहा इस वर्ष 200 आतंकवादियों का मार गिराने के दावा सरकार की सफलता का नहीं बल्कि असफलता का प्रमाणपत्र है। क्योंकि नेशनल कांफ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल की तुलना में वर्तमान भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान पहले से कहीं अधिक युवाओं ने आतंकवाद का रास्ता अख्तियार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News