भोजन और दवाओं के लिए खुली रहे यमन सीमा: रेड क्रॉस

Wednesday, Nov 08, 2017 - 03:30 AM (IST)

जेनेवा: रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) ने मंगलवार को युद्ध और हैजा महामारी से जूझ रहे यमन की सभी सीमाओं को भोजन, दवा और जरूरी चिकित्सीय आपूर्ति के लिए खोले रखने का अपील की।

सऊदी के नेतृत्व में यमन में हौथी आंदोलन के खिलाफ लड़ रहे सैन्य गठबंधन ने कल कहा था कि वह ईरान से हुथियों को हथियारों के प्रवाह को रोकने के लिए अरब प्रायद्वीपीय देश के सभी जमीनी, हवाई और समुद्री बंदरगाहों को बंद कर देगा। आईसीआरसी ने कहा कि हैजा से बचाने वाली क्लोरीन को गोलियों की खेप को यमन की उत्तरी सीमा के पार जाने की अनुमति नहीं मिली और उसे डर है कि अगले सप्ताह तक मधुमेह के रोगियों के लिए 50,000 इंसुलिन के बोतलें भेजी जानी हैं, उन्हें लगातार ठंडा रखने की आवश्यकता होती है। 

Advertising